देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब, चिदम्बरम ने की है आंकड़ों की बाजीगरी : यशवंत

देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब, चिदम्बरम ने की है आंकड़ों की बाजीगरी : यशवंत

लखनऊ : भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को ‘बहुत ही खराब’ बताते हुए केन्द्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम पर आंकड़ों की बाजीगरी का आरोप लगाया है।

अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में वित्तमंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। वित्त मंत्री ने आंकड़ों की बाजीगरी करके राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत बताया है, जो वास्तव में 6 प्रतिशत से कम नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने पर मेरा सुझाव होगा कि बजट प्रस्तुत करने से पहले पिछले दस सालों के लेखे जोखे पर श्वेतपत्र जारी करके सारा सच देश के सामने पेश लाया जाये।’ यह पूछने पर कि सत्ता में आने पर भाजपा सरकार इस स्थिति से कैसे निपटेगी, सिन्हा ने कहा, ‘वर्ष 1998 में जब केन्द्र में अटल जी के नेतृत्व में (भाजपा नीत राजग) सरकार बनी थी तो आर्थिक स्थिति इससे भी खराब थी।’

यह कहते हुए कि अर्थव्यवस्था ठहर सी गयी है, सिन्हा ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि इसे पटरी पर लाने में कम से कम छह माह से साल भर का समय लग सकता है।’ विकास के गुजरात मॉडल को लेकर होने वाली चर्चाओं और आरोप प्रत्यारोप पर सिन्हा ने कहा, ‘गुजरात मॉडल गुजरात के लिए है। देश के विकास का मॉडल अलग होगा। हां, यह जरूर है कि गुजरात विकास मॉडल के कुछ हिस्से मसलन 24 घंटे बिजली देश के विकास मॉडल का हिस्सा होंगे।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में योग गुरु बाबा रामदेव की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। इसलिए इस पर मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उन्होंने जिस शब्द का प्रयोग किया उसे बचा जा सकता था।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 18:35

comments powered by Disqus