इंदिरा गांधी ने किया था भिंडरवाले को पैदा: बीजेपी । Indira Gandhi had promoted Bhinderwale: BJP

इंदिरा गांधी ने किया था भिंडरवाले को पैदा: बीजेपी

इंदिरा गांधी ने किया था भिंडरवाले को पैदा: बीजेपी वडोदरा : भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने पिता और दादी की मौत का हवाला देकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं तथा खालिस्तान आंदोलन का नेतृत्व करने वाला सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरवाले को इंदिरा गांधी ने ‘पैदा’ किया था।

राहुल ने कल भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया था और कहा था कि अपने पिता और दादी की तरह वह भी मारे जा सकते हैं। लेखी ने संवाददाताओं से कहा कि मूल सवाल यह है कि किसने यह माहौल पैदा किया, किसने विभाजनकारी, गुटीय और पृथकतावादी सोच को पैदा किया, उसके द्वारा आतंकी और चरमपंथी तत्वों को बढ़ावा देकर निसंदेह यह सिर्फ कांग्रेस और एकमात्र कांग्रेस है। उन्होंने आरोप लगाया कि भिंडरवाले को इंदिरा गांधी ने पैदा किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 09:31

comments powered by Disqus