इंदिरा जयसिंह ने पीएम को लिखा पत्र, गांगुली को हटाने की मांग

इंदिरा जयसिंह ने पीएम को लिखा पत्र, गांगुली को हटाने की मांग

नई दिल्ली : अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) इंदिरा जयसिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कानून की एक इंटर्न के यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) एके गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।

अपने पत्र में जयसिंह ने लिखा है कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से गांगुली को हटाने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध कर सकते हैं कि वह उच्चतम न्यायालय से इस बारे में राय मांगें। जयसिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से न्यायमूर्ति ए के गांगुली को हटाने की कार्रवाई शुरू करने के लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला करना प्रधानमंत्री और कैबिनेट पर निर्भर करता है कि वह राष्ट्रपति से उन्हें हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय से राय मांगने को कहें।

एएसजी ने कहा कि न्यायमूर्ति गांगुली द्वारा इस्तीफा दिए जाने से इंकार करने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। वरिष्ठ वकील ने कहा कि मानवाधिकार संस्थाओं की संस्थागत निष्ठा बरकरार रखने की खातिर उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह न्यायमूर्ति गांगुली को हटाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू करें। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 21:48

comments powered by Disqus