भारत-पाक सीमा तनाव : फ्लैग बैठक आज संभव

भारत-पाक सीमा तनाव : फ्लैग बैठक आज संभव

जम्मू : जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारी गोलीबारी के बाद भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बल तनाव को कम करने के लिए सोमवार को फ्लैग बैठक कर सकते हैं।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक संघर्ष विराम उल्लंघन को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ सोमवार को फ्लैग बैठक होने की संभावना है।’ उन्होंने कहा, ‘तनाव कम करने के लिए फ्लैग बैठक आयोजित करने की खातिर हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और दूसरे तरफ से भी इस बारे जवाब मिल गया है।’

जम्मू अग्रिम मोर्चे के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 14 अक्तूबर से मोर्टार एवं रॉकेट से रोजाना भारी गोलाबारी हो रही थी। गोलीबारी में न केवल सीमा की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा था बल्कि कई सीमावर्ती गांव भी इसकी चपेट में थे। गोलीबारी में दो जवान मारे गए और 18 नागरिकों सहित 32 लोग जख्मी हो गए जिनमें अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 00:34

comments powered by Disqus