Last Updated: Monday, May 19, 2014, 14:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजपोशी से पहले पाकिस्तान ने भारत की नई सरकार से रिश्ते सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने बयान जारी कर कहा है कि नरेंद्र मोदी के रूख पर ही भारत और पाकिस्तान का संबंध निर्भर करता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की नई सरकार से संबंध सुधारने को लेकर इच्छुक हैं और उससे सार्थक बातचीत करना चाहता है। बासित ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को लेकर साकारात्मक रुख अपनाएगा लेकिन दोनों देशों के बीच संबंध मोदी के रूख पर तय होगा।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश कार्यालय बीजेपी से शुरुआती संपर्क के बाद आशान्वित है। इसका कारण यह है कि जिस तरह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी की जीत के बाद उन्हें फोन किया और बधाई दी उससे उम्मीदें बंध गई हैं। मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आने के बाद माना जा रहा था कि भारत की नई सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करेगी।
गौर हो कि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में बहुमत आने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को फोन किया था। साथ ही चुनाव में शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी थी और उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, May 19, 2014, 14:47