Last Updated: Monday, February 24, 2014, 18:25
इंदौर : इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) वी. बालाकृष्णन के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बीच, इस अग्रणी आईटी कम्पनी के कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने आज कहा कि उनका कारोबारी संस्थान सभी सियासी दलों से समान दूरी पर है।
इन्फोसिस के यहां सुपर कॉरिडोर पर 130 एकड़ पर प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के शिलान्यास समारोह के बाद नारायणमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम हर सियासी पार्टी का सम्मान और प्रशंसा करते हैं, क्योंकि प्रत्येक दल देश के लिये अच्छा करने की कोशिश कर रहा है। हम कारोबार से जुड़े लोग हैं और सभी पार्टियों से समान दूरी रखते हैं। हमें हर पार्टी के नेताओं के आशीर्वाद, प्रोत्साहन और सहयोग की जरूरत है।’
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इन्फोसिस के कार्यकारी चेयरमैन से पूछा गया था कि वह भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी के उदय की परिघटना को किस तरह देखते हैं। नारायणमूर्ति ने देश की भावी सरकार से आईटी क्षेत्र की नीतिगत उम्मीदों के सवाल को यह कहकर टाल दिया कि वह फिलहाल मीडिया से बातचीत को इन्फोसिस परिसर के शिलान्यास समारोह के खुशनुमा अवसर पर ही केंद्रित रखना चाहते हैं।
उन्होंने शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और आईटी क्षेत्र में प्रदेश का भविष्य में उज्ज्वल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 18:25