इंफोसिस के पूर्व सदस्य बालकृष्णन आप में शामिल

इंफोसिस के पूर्व सदस्य बालकृष्णन आप में शामिल

बेंगलुरु : हाल ही में इंफोसिस से इस्तीफा देकर कोरपोरेट जगत में तहलका मचाने वाले वी. बालकृष्णन बुधवार शाम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। देश के दूसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी से अचानक बाहर निकलने के तीन सप्ताह बाद बालकृष्णन ने कहा, ‘हां, मैं आप का सदस्य बन गया हूं। आज मुझे सत्यापन मिला।’

उन्होंने कहा, ‘आप ने देश की राजनीति में क्रांति लायी है। मैं उससे आकर्षित हूं।’ 20 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड और सेवा से बालकृष्णन के हटने की घोषणा करते हुए इंफोसिस ने कहा था कि इस्तीफा 31 दिसंबर, 2013 से प्रभावी है। वर्ष 1991 में इंफोसिस से जुड़ने और बाद में मुख्य वित्त अधिकारी बनने वाले बालकृष्णन मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दौड़ में बताए जा रहे थे।

जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी कारोबारी प्रतिबद्धता के साथ राजनीतिक करियर देख रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि भविष्य में मैं दोनों संभाल पाऊंगा।’ जब उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 00:27

comments powered by Disqus