Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 23:17

नई दिल्ली : चीन ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ सीमा वार्ता ने शुरूआती नतीजे दिए हैं। इससे दोनों पड़ोसियों को सीमा विवाद के मुद्दे पर अपने मतभेदों से उचित तरीके से निपटने और सीमा पर शांति कायम रखने में मदद मिली है।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की 17वें दौर की वार्ता के समाप्त होने के तुरंत बाद चीनी मंत्री यांग जियेची ने कहा कि बातचीत ने शुरूआती नतीजे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के सवाल पर ‘विशेष प्रतिनिधि स्तर की बैठक के तंत्र’ ने शुरूआती नतीजे दिए हैं। इसने दोनों देशों को सीमा से संबंधित मतभेदों को सही तरीके से निपटने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने में मदद की है।
यांग ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री बातचीत के नतीजे के बारे में बेहद सकारात्मक थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बैठक के नतीजे के बारे में बेहद सकारात्मक थे और हमेशा की तरह उन्होंने हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने के प्रति गंभीरता दिखाई और यह बेहद महत्वपूर्ण संदेश है जिसे में चीनी नेतृत्व के पास ले जाऊंगा। ‘ईयर ऑफ चाइना-इंडिया फ्रेंडली एक्सचेंजेज’ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि हमने पारस्परिक सम्मान का पालन किया है, रणनीतिक विश्वास को प्रगाढ़ बनाया है और द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर पटरी पर लाने के लिए काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 23:17