Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 15:24
नई दिल्ली : लोकसभा में कल वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 12 फरवरी को प्रश्नकाल के तुरंत बाद अंतरिम रेल बजट पेश किया जाएगा।
अंतरिम सामान्य बजट और वित्त विधेयक 2013 अगले सप्ताह 17 फरवरी को पेश किया जाएगा। अंतरिम सामान्य बजट सुबह 11 बजे पेश होगा।
15वीं लोकसभा का यह संसद का अंतिम सत्र है। आम चुनाव करीब होने के कारण इस बार फरवरी में संसद का बजट सत्र आयोजित नहीं हो रहा है। इसकी बजाय शीतकालीन सत्र की इस विस्तारित बैठक में ही पूर्ण रेल और सामान्य बजट की बजाय अंतरिम रेल और अंतरिम सामान्य बजट पेश होंगे। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नयी सरकार पूर्ण रेल बजट और आम बजट पेश करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 15:24