Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 08:26

नई दिल्ली : संसद में आज यूपीए सरकार चुनाव से पहले अपना अंतरिम रेल बजट पेश करेगी। इस दौरान पैसेंजरों को नई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। इनमें ज्यादातर प्रीमियम ट्रेनें हो सकती हैं। चुनावी बजट होने के बावजूद किरायों में कमी की उम्मीद नहीं है लेकिन कुछ नई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है।
रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे आज अंतरिम रेल बजट पेश करेंगे जिसमें सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की घोषणा किए जाने की संभावना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह यात्री अनुकूल बजट होगा जिसमें किराए में कटौती की जाएगी, रेल मंत्री ने कहा, ‘ कल आपको पता चल जाएगा।’ यह अंतरिम रेल बजट खड़गे का पहला बजट होगा और चुनावी वर्ष को देखते हुए उन पर सभी वर्गों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करने का दबाव होगा। हालांकि, रेलवे की आय में कमी को देखते हुए किराए में कटौती करना मुश्किल जान पड़ता है।
खड़गे अंतरिम बजट में नयी ट्रेनों, नयी रेल लाइनों और बेहतर यात्री सुविधाओं की घोषणा कर सकते हैं। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आय में गिरावट के बावजूद यह एक विकासोन्मुखी बजट होगा।
अप्रैल-दिसंबर, 2013 के दौरान भाड़ा और यात्री किराए से आय में गिरावट आई है। इस दौरान, जहां माल ढुलाई भाड़े से आय करीब 850 करोड़ रुपये कम रही, यात्री किराए से आय में करीब 4,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 08:26