Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 22:18
नई दिल्ली : सीबीआई ने देश के 10 शहरों के 24 स्थानों पर छापेमारी की ताकि कर्नाटक के एक बंदरगाह से 21 लाख टन लौह अयस्क के अवैध निर्यात में शामिल आपूर्तिकर्ताओं और ट्रांसपोर्टर को पकड़ा जा सके।
सीबीआई प्रवक्ता ने यहां कहा कि कर्नाटक में 18 परिसरों, तमिलनाडु में दो और महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में आरोपियों के एक..एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि मामले के सिलसिले में छापेमारी बेंगलुरु, बेल्लारी, होसपेट, सांदूर, गोवा, सलेम, कोलकाता, मुंबई, गुड़गांव और बेलगांव में हुई।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक छापेमारी में 270 दस्तावेज, तीन हार्ड डिस्क बरामद किए गए हैं जिनमें अवैध रूप से लौह अयस्क खनन के संकेत हैं। इसके अलावा आरोपी व्यक्तियों के बैंक खाते का स्टेटमेंट एवं 1.64 करोड़ रूपये की एफडीआर है।
एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर अक्तूबर-नवम्बर 2013 में बेलाकिरी बंदरगाह से अवैध निर्यात के सिलसिले में 22 मामले दर्ज किए थे जिसमें कर्नाटक के बेल्लारी जिले में वन भूमि पर खनन का मामला भी शामिल है ।
सीबीआई ने बयान में कहा था, ‘22 एफआईआर में 15 कम्पनियां, छह साझेदारी प्रतिष्ठान और दो संबंधित प्रोपराइटरी जांच के दायरे में हैं। प्राथमिकियों में 50 लोगों की पहचान हुई है। इसके अलावा खनन एवं भूगर्भ विभाग, वन विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं जिनकी पहचान जांच के दौरान होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 22:18