Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 09:16
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विश्वस्त और गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को इशरत जहां मुठभेड़ केस में खासा राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, इशरत जहां मामले में सीबीआई जल्द पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है, जिसमें गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह का नाम आरोपी के तौर पर होने की संभावना नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि पूरक आरोपपत्र में खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों का ब्योरा हो सकता है जो कथित फर्जी मुठभेड़ की साजिश का हिस्सा थे। मुठभेड़ में 19 साल की इशरत जहां और तीन अन्य लोगों को मार दिया गया था।
सूत्रों ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह का नाम मामले में तब आया जब मुख्य आरोपियों में शामिल डी जी वंजारा ने दावा किया कि पूर्व मंत्री ने उन्हें तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को धोखा दिया जिन पर सीबीआई ने मुठभेड़ के कई मामलों में प्रकरण दर्ज किया है।
गौर हो कि सीबीआई ने हाल में भाजपा महासचिव और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी शाह से इशरत जहां मुठभेड़ मामले में पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक उनसे वंजारा के इस्तीफे में लगाए गए आरोपों के संबंध में सवाल-जवाब किए गए थे।
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 09:16