Last Updated: Friday, October 25, 2013, 15:19

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने शुक्रवार को पाकिस्तान की आईएसआई और भाजपा के बीच तुलना करते हुए कहा कि दोनों ही सांप्रदायिक दंगे भड़कने की स्थिति में खुश होते हैं।
माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अहमद का यह ट्वीट राहुल गांधी के उस दावे के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ितों को आतंकवादी गतिविधियों के प्रति लुभाने के लिए उनसे संपर्क कर रही थी।
राहुल के इस बयान का भाजपा ने कड़ा विरोध करते हुए हुए कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी टिप्पणियों से मुस्लिमों के प्रति शक पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अहमद ने भाजपा पर पलटवार करते हुए लिखा कि इस देश में कभी भी और कहीं भी कोई सांप्रदायिक समस्या खड़ी होती है, तो दो किस्म के लोग खुश होते हैं। पाकिस्तान का आईएसआई और भारत के भाजपाई। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 15:19