इसरो ने भारत को नयी उंचाइयों पर पहुंचाया : राष्ट्रपति

इसरो ने भारत को नयी उंचाइयों पर पहुंचाया : राष्ट्रपति

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वदेशी क्रायोजेनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके जीएसएलवी-डी5 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि इससे भारत नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

राष्ट्रपति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन को भेजे अपने संदेश में कहा, ‘जीएसएलवी-डी5 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण और संचार उपग्रह जीसैट-14 के सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचने के लिए कृपया इसरो में अपनी अपनी टीम और अपने लिए मेरी बधाई स्वीकार करिये।’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्षेपण क्रायोजेनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महारत हासिल करके रॉकेट प्रक्षेपण के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का प्रतीक है।’ जीसैट-14 का प्रक्षेपण भारत का भारी उपग्रह बाजार में प्रवेश की घोषणा भी करता है।

उन्होंने कहा, ‘देश को इसरो की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर गर्व है। देश संगठन से उम्मीद करता है कि वह भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट देशों की सूची में पहुंचाये।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 00:11

comments powered by Disqus