दूसरा नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1बी प्रक्षेपित

दूसरा नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1बी प्रक्षेपित

श्रीहरिकोटा : भारत ने अपने अंतरिक्ष केन्द्र से पीएसएलवी-सी24 के जरिये अपने दूसरे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1बी को प्रक्षेपित किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने यहां अपने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द से शाम पांच बजकर 14 मिनट पर अपने पोलर उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी24 के जरिये आईआरएनएसएस 1बी को छोड़ा और 19 मिनट बाद इसे सटीक कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

इसरो के उत्साहित नजर आ रहे अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने घोषणा की, ‘पीएसएलवी ने अपनी 25वीं क्रमिक सफल उड़ान में आईआरएनएसएस-1बी को सटीकता से स्थापित कर दिया। मैं समूचे इसरो दल को धन्यवाद देता हूं जिसने इसे देश की महत्वपूर्ण उपलब्धि बना दिया। इससे यह सिद्ध हो गया है कि भारत का पीएसएलवी गर्व का विषय है।’ यह उपग्रह 1432 किलोग्राम वजन का है तथा यह भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) का अंग बनेगा। आईआरएनएसएस अमेरिका की ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के समकक्ष है।

भारत के 1420 करोड़ रूपये के आईआरएनएसएस कार्यक्रम के तहत आईआरएनएसएस 1बी इस तरह के योजना बनाये गये सात नौवहन उपग्रहों में से दूसरा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 18:57

comments powered by Disqus