Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 20:13
रोम : भारत की समुद्री सीमा में दो मछुआरों की हत्या के मामले में फंसे दो इतालवी मरीन के मामले में इटली ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर’ की मदद लेगा। यह बात प्रधानमंत्री एंरिको लेता ने कही।
मरीन के खिलाफ लगी आतंकवाद-निरोधी कानून की धाराओं को खारिज करने के संबंध में दायर इटली की याचिका पर भारत में उच्चतम न्यायालय में जल्दी ही सुनवायी होनी है। सुनवायी से कुछ ही दिन पहले लेता का कहना है कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर एक इतालवी प्रतिनिधिमंडल को नयी दिल्ली भेजने की योजना बना रही है।
इतालवी संवाद समिति ‘एएनएसए’ की खबर के अनुसार, इटली के प्रधानमंत्री ने मरीन मसिमिलिआनो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने के मामले को ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर’ पर उठाने की कसम खायी है। उन्होंने इस संबंध में कुछ नहीं बताया कि उनकी सरकार क्या कदम उठाने वाली है।
लेता ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में यूरोपीय संघ की ओर से मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। इन दोनों मरीन ने फरवरी 2012 में केरल के तट के पास कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। घटना के बाद भारत और इटली के बीच तनाव बढ़ गया था। दोषी पाए जाने पर दोनों को मौत की सजा हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 20:13