मरीन्स केस में भारतीय राजदूत इटली में तलब

मरीन्स केस में भारतीय राजदूत इटली में तलब

मरीन्स केस में भारतीय राजदूत इटली में तलबरोम : इटली ने दो साल पहले दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन पर मुकदमा चलाने में देरी को अस्वीकार्य बताते हुए और इस पर निराशा जताने के लिए भारतीय राजदूत बसंत कुमार गुप्ता को तलब किया।

इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार गुप्ता को विदेश मंत्रालय की महासचिव मिशेल वालेनसीस ने तलब किया।

इटली की ओर से यह कार्रवाई नई दिल्ली में उच्चतम न्यायालय द्वारा इतालवी नौसैनिकों मासिमिलानो लातोरे तथा सल्वातोरे गिरोने के मामले में सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित किए जाने के कुछ घंटों बाद की गई है। पहले सुनवाई मंगलवार को होनी थी।

लातोरे और गिरोने पर फरवरी, 2012 में कथित तौर पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 19:15

comments powered by Disqus