Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 21:45
बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीके जाफर शरीफ ने आज कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और पार्टी के साथ छह दशक पुराना अपना नाता तोड़ रहे हैं। जाफर शरीफ लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।
शरीफ ने मक्का से फोन पर बताया, ‘मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फैक्स कर दिया है, लेकिन मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।’ वह गत 19 मार्च से तीर्थयात्रा पर मक्का गए हैं। सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके 83 वर्षीय शरीफ ने अपने पत्र की सामग्री को साझा नहीं किया। बेंगलूर सेंट्रल सीट से टिकट के उनके दावे की अनदेखी करते हुए युवा कांग्रेस की शाखा के प्रमुख रिजवान अरशद को टिकट दिया गया।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह 17 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लड़ने के लिए जद (एस) में शामिल होंगे तो शरीफ ने कहा कि वह एक पार्टी से जुड़कर और उसके ढांचे के भीतर रहकर काम नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए काम करने को तैयार हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह जद (एस) के लिए प्रचार करेंगे तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हां, मैं करंगा।’ उन्होंने जद (एस) प्रमुख देवगौड़ा को धर्मनिरपेक्ष नेता और ‘अच्छा मित्र’ बताया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 21:45