Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 21:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : इलाहाबाद के जगद्गुरु कृपालुजी महाराज के गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने श्री कृपालुजी महाराज के निधन पर कुछ भी कहने से इंकार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कृपालु महाराज प्रतापगढ़ स्थित अपने आश्रम में फिसल गए थे जिससे उन्हें गहरी चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी मौत को लेकर विरोधाभासी खबरें आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव में 1922 में पैदा हुए कृपालुजी महाराज की ख्याति देश-विदेश तक फैली है। खुद को कृष्ण और चैतन्य प्रभु का अवतार और जगतगुरु बताने वाले कृपालु महाराज को लेकर विवाद भी रहे।
श्री कृपालु महाराज, जगदगुरु कृपालु परिषद के संस्थापक संरक्षक भी रहे। उन्होंने हिन्दू धर्म की शिक्षा और योग के लिए भारत में 4 और अमेरिका में 1 केंद्र की स्थापना की। वाराणसी की काशी विद्धत परिषद ने श्री कृपालु महाराज को 34 साल की आयु में मकर संक्रांति (14 जनवरी 1957) को जगद्गुरु की उपाधि प्रदान की थी।
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 20:22