Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 21:20
हैदराबाद : केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार को वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से ‘मुद्दा आधारित समर्थन’ के प्रस्ताव को तेलगूदेशम पार्टी ने ‘सहस्राब्दि का मजाक’ करार दिया।
भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल और आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी तेदेपा ने पूछा कि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी नई सरकार को किन मुद्दों पर समर्थन देगी।
तेदेपा पोलितब्यूरो के सदस्य वाई रामकृष्णेंदु ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘क्या यह जगन की जमानत का मुद्दा या उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को कमजोर करने का मुद्दा है? क्या यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई उनकी संपत्तियों के संरक्षण का मुद्दा है या और संपत्तियों की कुर्की रोकने का मुद्दा है? क्या आप इन मुद्दों पर राजग को समर्थन दोगे?’’
आंध्र प्रदेश में सत्ता हासिल करने में नाकाम रहे वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन ने सोमवार को दिल्ली में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि उनकी पार्टी राजग सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देने को तैयार है।
तेदेपा नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘जगन का प्रस्ताव और कुछ नहीं बल्कि सहस्राब्दि का मजाक है। पहली बात तो उनसे समर्थन के लिए कहा किसने है? बिना मांगे समर्थन की पेशकश करना क्या अपमान नहीं है?’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:20