जगनमोहन रेड्डी ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

जगनमोहन रेड्डी ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से यहां मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि भाजपा तेलंगाना विधेयक का विरोध करे। संभावना है कि यह विधयेक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है। शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

बहरहाल, भाजपा इस पक्ष में है कि आंध्र प्रदेश से अलग एक तेलंगाना राज्य का गठन किया जाए। जगन और राजनाथ की बैठक इसलिए अहम है क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले राजग नए गठबंधन सहयोगियों को अपने साथ लाने के प्रयास में है।

हाल ही में जगन की मां वाई एस विजयम्मा ने भी भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी। एकीकृत आंध्र के लिए देश भर के राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने के लिए निकले जगन ने कल भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और माकपा के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी।

भाकपा ने वाईएसआर कांग्रेस के प्रति एकजुटता प्रकट करने से इंकार कर दिया जबकि माकपा किसी भी राज्य के विभाजन के खिलाफ अपने रुख पर कायम रही। जगन का दावा है कि आंध्र प्रदेश की 75 फीसदी आबादी राज्य के बंटवारे के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 00:00

comments powered by Disqus