Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 10:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1986 से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) जगदीश ठक्कर को प्रधानमंत्री का जनसंपर्क अधिकारी बनाया है। ठक्कर संभवत: सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
करीब ढाई दशक से गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री के पीआरओ रहे 69 साल के ठक्कर के बारे में कहा जाता है कि वह नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को भलीभांति जानते और समझते हैं। दोनों के बीच आपसी समझ को देखते हुए ही मोदी ने ठक्कर को पीआरओ-पीएम बनाने का फैसला किया है।
साउथ ब्लॉक के जानकार बताते हैं कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद पर जगदीश ठक्कर को पीआरओ पद पर नियुक्त कर यह संकेत दे दिया है कि शायद वह अपने लिए कोई मीडिया सलाहकार न रखें। क्योंकि ठक्कर गुजरात में मीडिया से जुड़े सभी सलाह व कार्यों को अंजाम देते थे। इसलिए यहां भी मोदी मीडिया सलाहकार के पद को पीआरओ में ही विलय कर देंगे।
जगदीश ठक्कर मोदी के काफी विश्वस्त माने जाते हैं। स्वभाविक भी है क्योंकि मोदी जबसे गुजरात में मुख्यमंत्री बने थे तब से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री के पीआरओ की भूमिका जो निभा रहे थे।
First Published: Sunday, June 8, 2014, 10:08