इस साल लंदन में होगा जयपुर साहित्य महोत्सव

इस साल लंदन में होगा जयपुर साहित्य महोत्सव

नई दिल्ली : जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन इस साल मई में लंदन में किया जाएगा। हर साल 2,50,000 से अधिक लोग इस महोत्सव में आते हैं।

15 से 26 मई तक, साउथ बैंक सेंटर की भागीदारी में होने वाले दक्षिण एशियाई संस्कृति के इस आयोजन ‘एलकेमी’ में लेखकों, विचारकों, कवियों का रचनात्मक समूह 18 मई को लंदन में अपनी अपनी मेधा का लोहा मनवाएगा। यह दिन जयपुर साहित्य महोत्सव के नाम होगा।

इस दिन की शुरुआत संगीत के साथ और समापन बहस के साथ होगी। इसके लिए टिकट क्वीन एलिजबेथ हाल में उपलब्ध होगा। इस दौरान विभिन्न विषयों ‘द ग्रेट इंडियन मेट्रोपोलिस’, ‘मिथ एंड मेमरी’, ‘बॉलीवुड वाया लंदन’, ‘सनसेट ऑन एंपायर’ और ‘हू विल रूल द वर्ल्ड’ आदि पर चर्चा होगी।

महोत्सव के सह निर्देशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा ‘साउथ बैंक सेंटर में हमारे महान समकालीन लेखक और विचारक सांस्कृतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में दर्शकों को दुनिया के अलग अलग साहित्यिक पहलुओं से परिचित कराएंगे।’ साउथ बैंक सेंटर में कला निर्देशक ज्यूड केली ने यहां एक बयान में बताया कि पहली बार यह आयोजन लंदन में हो रहा है।

वर्ष 2006 में मात्र 18 लेखकों के साथ शुरू हुआ जयपुर साहित्य महोत्सव अब दुनिया का विशालतम साहित्य महोत्सव बन गया है और हर साल इसमें करीब 2,50,000 लोग आते हैं। पिछली बार इस आयोजन में दलाई लामा, अमर्त्य सेन, ऑप्रा विन्फ्रे, विक्रम सेठ, झुंपा लाहिरी, ताश एडब्ल्यू, वी एस नायपॉल, तैयी सेलासी, रजा असलान, ओरहान पामुक, जंग चांग, जोनाथन फ्रैंजेन और जे एम कोएट्जी शामिल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 11:03

comments powered by Disqus