Last Updated: Monday, October 14, 2013, 16:26

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 अक्तूबर को होने वाली भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी की पहली चुनावी रैली के लिये स्थानीय भाजपा इकाई ने केन्द्रीय कोयला मंत्री और सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल समेत शहर के सभी विपक्षी दलों के विधायकों, नेताओं को रैली में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा है । यही नहीं समाज और हर धर्म के सम्मानित नेताओं और धर्मगुरूओं को भी यह निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है । इसके लिये पार्टी ने करीब एक लाख विशेष निमंत्रण पत्र छपवाए हैं।
मोदी की रैली के लिये पार्टी ने करीब 10 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है जो स्वयंसेवी की हैसियत से काम करेगी । इसके अलावा रैली स्थल तक जनता को ले जाने के लिये करीब 10 हजार टैम्पो, ऑटो और निजी बसें भी किराये पर ली गयी हैं । भाजपा का दावा है कि इस रैली में तीन लाख से अधिक लोग आयेंगे ।
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश में यह पहली रैली है और वह इस शहर से उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद फूंकेंगे, इसलिये रैली के लिये विशेष तैयारियां की जा रही हैं ।
मैथानी ने कहा कि इस रैली में जाति, धर्म और पार्टी से उपर उठकर सभी धर्मों, जातियों और पार्टियों के लोगों को शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है । इसी के तहत कानपुर के कांग्रेस सांसद और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को भी रैली में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा गया है । इसी तरह शहर में सपा के दो मंत्री और कई विधायक और बड़े नेता हैं, उन सबको भी निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है । बहुजन समाज पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं को रैली का निमंत्रण भेजा जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि मोदी के मंच के समानान्तर एक अन्य मंच बनाया जा रहा है जहां जिले और प्रदेश के नेता बैठेंगे क्योंकि मोदी के मंच पर अधिक से अधिक 20 लोगों को बिठाने की व्यवस्था की जा रही है । मोदी के साथ रैली में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी आ रहे हैं । मोदी के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिये रैली स्थल के पीछे विशेष हैलीपैड भी बनाया जा रहा है । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 16:26