Last Updated: Friday, February 7, 2014, 23:41
नई दिल्ली : विपक्षी नेताओं पर निजी हमले को राहुल गांधी द्वारा नामंजूर किए जाने के एक दिन बाद भाजपा नेता अरण जेटली ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि ‘मौत का सौदागर’ और ‘जहर की खेती’ जैसी उनकी मां सोनिया गांधी की टिप्पणी पर उन्हें क्या कहना है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘राहुल गांधी निजी हमले के खिलाफ हैं। उनकी मां की ‘मौत का सौदागर’ और ‘जहर की खेती’ जैसी टिप्पणी पर उनकी क्या राय है।’ विपक्षी नेताओं पर निजी हमले को कल राहुल ने खारिज कर दिया था। इससे संकेत मिला था कि कांग्रेस नेतृत्व भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर मणिशंकर अय्यर की ‘चायवाला’ टिप्पणी से खुश नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 23:41