Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 19:40
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संसद के वर्तमान सत्र में पेश हो सकने वाले पृथक तेलंगाना राज्य बनाने संबंधी विधेयक को समर्थन देने का संकेत देते हुए मंगलवार को सरकार से उम्मीद की कि वह आंध्र प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हितों के बीच संतुलन बनाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जहां तक संभव हो वह इसमें (विधेयक में) दोनों क्षेत्रों के हितों के बीच संतुलन बिठाए और विधेयक संविधान के अनुरूप हो। मैं विधेयक को समर्थन देने की राह तक रहा हूं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, पृथक राज्य बनाने जैसे विषय अत्यधिक संवदेनशील होते हैं। राजनीतिक दलों के लिए यह अनुचित है कि वह उम्मीद जगा कर उसे पूरा नहीं करें। संप्रग सरकार को दोनों सदनों से मंजूरी दिलाने के लिए आंध्रप्रदेश (पुनर्गठन) विधेयक को तुरंत संसद में पेश करना चाहिए।
अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट कह चुकी है कि वह तेलंगाना राज्य बनाए जाने के पक्ष में है। हमने, साथ ही आग्रह किया है कि सीमांध्र क्षेत्र की जायज़ चिंताओं का समाधान होना चाहिए। इन दोनों प्रयासों में सामंजस्य बिठाना कोई मुश्किल या नामुमकिन काम नहीं है। दुर्भाग्यवश संप्रग ने इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 19:40