Last Updated: Friday, May 23, 2014, 12:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी से बगावत करने के बाद पार्टी से निकाले जा चुके जसवंत सिंह लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे हैं। सियासी हलको में यह चर्चा जोरों पर है कि वे अपने बेटे की पार्टी में वापसी के लिए कोशिश कर रहे हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद जसवंत सिंह की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी में दोबारा वापसी चाहते हैं इसलिए वह आडवाणी से मिले हैं।
गौर हो कि बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जसवंत सिंह ने अपनी पसंदीदा सीट बाड़मेर से ही चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी से बगावत कर दी थी। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी सोना राम से हार गए थे। जसवंत बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और आडवाणी के पुराने सहयोगी भी रहे हैं। जसवंत सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और विजयी रहे थे।
इस बार जसवंत बाड़मेर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने सोनाराम को यहां उम्मीदवार बनाया। इससे खफा होकर जसवंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से पर्चा भरा और नाम वापस लेने से मना करने पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 23, 2014, 12:33