भारतीय की रिहाई के लिए जयललिता का पीएम से आग्रह

भारतीय की रिहाई के लिए जयललिता का पीएम से आग्रह

भारतीय की रिहाई के लिए जयललिता का पीएम से आग्रह चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अफगानिस्तान के हेरात में 2 जून को अपहृत एक भारतीय सहायता कर्मी की सुरक्षित रिहाई के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

जयललिता ने उल्लेख किया कि डिंडीगुल जिला निवासी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार का जब अपहरण किया गया तो उस समय वह अफगानिस्तान में एक ‘मानवीय मिशन’ पर थे। उन्होंने कहा कि घटना से तमिलनाडु में उसके परिवार और उसके मित्र काफी चिंतित हैं। मोदी को लिखे पत्र में जयललिता ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है क्योंकि प्रेम कुमार का आदिवासी महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने का एक ‘शानदार रिकॉर्ड’ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 16:26

comments powered by Disqus