Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 00:05

चेन्नई : राज्यसभा में अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल करने के लिए उसे राजग के पाले में लाने के कयास के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी।
245 सदस्यीय ऊपरी सदन में भाजपा के 42 सदस्य हैं जो 123 के आंकड़े से कम है। इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी अपने पाले में अन्नाद्रमुक को लाने का प्रयास कर सकती है जिसके राज्यसभा में दस सदस्य हैं। राज्यसभा में मुख्य विधेयकों को पास कराने के लिए भाजपा को अन्नाद्रमुक के समर्थन की जरूरत होगी।
तमिलनाडु सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए जयललिता प्रधानमंत्री से मिलेंगी। जयललिता राज्य को अतिरिक्त बिजली आवंटन के मुद्दे को उठा सकती हैं जहां बिजली की कमी है। वह मछुआरों के मद्दे को भी उठा सकती हैं जिन्हें श्रीलंका के अधिकारियों की तरफ से समस्या आ रही है। वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण भी जयललिता से मुलाकात कर सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 23:27