Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 17:00

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा राजीव गांधी हत्या मामले के तीन दोषियों की रिहाई पर रोक लगाये जाने के बीच केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज कहा कि तमिलनाडु सरकार का ‘पर्दाफाश’ हो गया है क्योंकि वह इस मुद्दे पर राजनीतिक वजहों से काम कर रही है।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उच्चतम न्यायालय ने रिहाई पर रोक लगा दी। जयललिता सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री राजनीतिक वजहों से कार्य कर रही हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि मौत की सजा माफ करने का यह मतलब नहीं है कि किसी को निर्दोष करार दिया गया हो। राजीव गांधी की बर्बर हत्या को भूला नहीं जा सकता। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर किये गये एक सवाल पर शर्मा ने कहा कि जयललिता को स्पष्ट करना होगा कि आतंकवाद और लिट्टे के मुद्दे पर उनकी स्थिति क्या थी और अब वह क्या कर रही हैं।
शर्मा ने कहा कि तमिलनाडु के अन्य लोग भी राजीव गांधी पर हुए हमले में मारे गये थे इसलिए इस बारे में उचित नजरिये के लिए मामला उच्चतम न्यायालय पर छोड देना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने आज तीन दोषियों संथन, मुरूगन और पेरारिवालन की रिहाई पर रोक लगा दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 17:00