Last Updated: Monday, June 9, 2014, 19:20
चेन्नई: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अपने अभिभाषण में नरेंद्र मोदी सरकार के ‘व्यापक और समावेशी’ रोडमैप को रखने का स्वागत करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि सरकार ने जो अपने लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है उस संबंध में इसने प्रदर्शन और वितरण को लेकर अपेक्षाओं को उपर उठा दिया है।
उन्होंने यहां एक वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ‘‘विवादास्पद और विभाजनकारी मुद्दों से दूर रहा और यह आने वाले पांच साल में देश के लिए शुभ है।’ जयललिता ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में ‘राष्ट्रपति के बेहद व्यापक और समावेशी अभिभाषण’’ का स्वागत करती हैं।
उन्होंने कहा कि अभिभाषण ने नयी सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं को बेहद अर्थपूर्ण ढंग से और स्पष्टता के साथ रेखांकित किया। जयललिता ने कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मुद्दों को कवर किया गया है और गरीबों के जीवन में सुधार, ग्रामीण आधारभूत संरचना को प्राथमिकता, कृषि और जल संरक्षण में सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ाने जैसे स्वागतयोग्य प्रस्ताव किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 19:20