मछुआरों की तत्काल रिहाई को जया ने पीएम को लिखा

मछुआरों की तत्काल रिहाई को जया ने पीएम को लिखा

चेन्नई : मछुआरों के मामले पर केन्द्र पर कमजोर और बेअसर प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि वह पिछले दो वर्ष के दौरान श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए तमाम मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करें।

सिंह को शुक्रवार को भेजे एक पत्र, जिसकी प्रतियां आज यहां प्रेस को दी गईं, में जया ने इस बात पर हैरानी जताई कि मछुआरों के मामले पर 13 मार्च को कोलंबो में होने वाली निर्धारित वार्ता से पहले श्रीलंका की नौसेना जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास क्यों कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि तमिलनाडु के 177 मछुआरों और 44 नौकाओं को तत्काल छुड़ाने के मुद्दे पर शीषर्स्थ राजनयिक स्तर पर प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि 3 मार्च को 32 मछुआरों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने 4 मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसके बाद इस तरह की दो और घटनाएं हुईं, जिनमें 24 मछुआरों को पाक खाड़ी से गिरफ्तार किया गया। जयललिता ने कहा, ‘मछुआरों की रिहाई के बारे में मैंने आपको लिखा उसके बाद 13 मार्च की बातचीत से पहले बार बार होने वाली इस तरह की घटनाओं से मुझे लगता है कि श्रीलंका की नौसेना बातचीत से पहले जानबूझकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 16:39

comments powered by Disqus