नरेंद्र मोदी पर JDU नेता साबिर अली के नरम सुर

नरेंद्र मोदी पर JDU नेता साबिर अली के नरम सुर

नरेंद्र मोदी पर JDU नेता साबिर अली के नरम सुरज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ निशाना साधने वाली जनता दल यूनाइटेड के सुर अब नरम पड़ने लगे है। जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा है कि केंद्र में अगली सरकार उसी की बननी चाहिए जिसकी नीतियां अच्छी हो। उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी की नीतियां अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि यह तो अब जनता को ही तय करना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद सरकार किसकी बने।

उनके इस बयान के सियासी कई मायने लगाए जा सकते हैं। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन टूटने के बाद दोनों दल के नेता एक दूसरे पर सियासी बयानों के तीर चलाने से नहीं चूक रहे हैं। गठबंधन के बाद दोनों ने इसका ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ा। नरेंद्र मोदी को जब बीजेपी के एनडीए के पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया तो यह बात नीतीश कुमार से हजम नहीं हुई और उन्होंने बीजेपी से गठबंधन का नाता तोड़ लिया।

राज्य में दोनों पार्टियां चुनाव भी अलग-अलग लड़ रही है। ऐसे में मोदी को लेकर जेडीयू का नरम सुर एक नए सियासी हलचल की तरफ इशारा करता है। जेडीयू ने कभी भी ना तो बीजेपी की और ना ही मोदी की वकालत की है। लेकिन साबिर अली का यह बयान एक नई सियासी रणनीति की तरफ इशारा कर रहा है जिसमें उन्होंने केंद्र में अगली सरकार के बनने पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर कह दिया कि मोदी की नीतियां उन्हें अच्छी लगती है। तो क्या इसका मतलब यह है कि जेडीयू को अब बीजेपी और मोदी अच्छे लगने लगे?

First Published: Monday, March 24, 2014, 10:11

comments powered by Disqus