आतंकी निशाने पर आम चुनाव, मसूद के `नापाक` मंसूबे?

आतंकी निशाने पर आम चुनाव, मसूद के `नापाक` मंसूबे?

आतंकी निशाने पर आम चुनाव, मसूद के `नापाक` मंसूबे?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद का संस्थापक अजहर मसूद लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में फिदाईन हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों ने यह चेतावनी दी है।

सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अजहर मसूद की गतिविधियों को ट्रेक करने के बाद अलर्ट जारी किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्लेन को हाईजेक भी कर सकते है। इसके लिए बकायदा आतंकियों को पाकिस्तान स्थित बहावलपुर में ट्रेनिंग दी गई है। अलर्ट में कहा गया है कि छोटे एयरफील्ड आतंकियों के निशाने पर हैं।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अजहर मसूद ने पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हुई रैली में कहा था कि उसने फिदाईन हमलावरों की सेना बनाई है जो भारत में हमलों के लिए तैयार है। उसने कहा था कि अब भारत के खिलाफ जेहाद का वक्त आ गया है। रैली में 313 फिदायीन भी शामिल हुए थे। कहा गया कि बुलावे पर 3 हजार फिदायीन भी आ सकते हैं।

गौर हो कि अजहर मसूद उन तीन आतंकियों में शामिल था जिन्होंने इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाईजेक किया था। बंधकों को छुड़ाने के लिए भारत ने अजहर मसूद को रिहा कर दिया था। जैश ए मोहम्मद 2001 के संसद पर हमले के लिए जिम्मेदार है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



First Published: Wednesday, February 19, 2014, 12:35

comments powered by Disqus