टीवी पत्रकार आशुतोष आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

टीवी पत्रकार आशुतोष आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

टीवी पत्रकार आशुतोष आम आदमी पार्टी में हुए शामिलनई दिल्ली: टेलीविजन पत्रकार आशुतोष शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की घोषणा की।

आशुतोष ने वृहस्पतिवार को एक हिंदी समाचार चैनल के प्रबंध संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे कयास लगाए जाने लगे कि वह पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

यह पूछने पर कि क्या वह ‘अवसरवादी’ हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों से पहले वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘अगर इतिहास ने हमें अवसर दिया है तो हमें अवसर को हासिल करना चाहिए और हम इस अवसर को क्यों नहीं ले सकते।’ यह पूछने पर कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी पार्टी में शामिल हुआ हूं और यह निर्णय करना पार्टी पर निर्भर करता है। पार्टी जो कहेगी वह मैं करूंगा और पार्टी के संदेशों को फैलाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए वह पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं 23 वर्षों से पत्रकारिता में हूं और विभिन्न पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। मैं ऐसा काफी समय पहले कर सकता था।’ सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है कि वह अपने काम के साथ न्याय नहीं करते थे क्योंकि वैचारिक रूप से वह आप से प्रभावित थे। इस पर पूर्व संपादक ने कहा, ‘दुनिया में बिना विचार वाला कौन है ? क्या कोई अखबार बिना सिद्धांत का है ? कई संपादक खुलेआम वामपंथी या दक्षिणपंथी हैं, कुछ कांग्रेस के हैं तो कुछ भाजपा के हैं।’

आशुतोष ने कहा, ‘संपादक के रूप में मैंने संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया। मैंने अपने न्यूजरूम से बार-बार कहा कि कुछ मुद्दों पर मेरे विचारों के बावजूद, कृपया उन पर मत जाइए और निर्णय कीजिए।’(एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 18:13

comments powered by Disqus