Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 16:41
नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि 2जी घोटाले पर जेपीसी रिपोर्ट फर्जी है और यह सच्चाई छिपाने का प्रयास है। राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कल लोकसभा में जिस तरह रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दी गयी, उन्हें उस पर आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि सच्चाई छिपाने की कोशिश की गयी है और यह रिपोर्ट फर्जी है। कल यशवंत सिन्हा और गोपीनाथ मुंडे जैसे नेताओं ने यह मुद्दा पूरी गंभीरता से उठाया।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने रिपोर्ट पेश किये जाते समय किसी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी और कहा कि नियमों के तहत यह मान्य नहीं है। भाकपा नेता गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष ने विपक्ष को आपत्ति उठाने की अनुमति नहीं देकर गलत किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 16:41