Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 21:42

गुवाहाटी : समाज के संवेदनशील तबके की न्याय तक आसान पहुंच होने की आवश्यकता पर बल देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत है।
मुखर्जी ने यहां कहा कि आम नागरिकों को त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ न्याय तक पहुंच मुहैया कराने के लिए अपनी न्यायिक व्यवस्था में सुधार की सख्त आवश्यकता है।
राष्ट्रपति असम, नगालैंड, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम बार कॉंसिल द्वारा आयोजित एक सेमिनार में व्याख्यान देने के लिए यहां आए थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रभावी न्याय तंत्र की जरूरत है जिसके तहत न सिर्फ समय से न्याय मिल सके बल्कि लोगों को आसानी से न्याय मुहैया हो सके, खासकर समाज के संवदेनशील तबके को। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 21:42