Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 23:04
लुधियाना : देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के लिए संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाकपा ने आज दावा किया कि जनता के लिए अब मिस्र जैसी क्रांति ही आशा की एकमात्र किरण है।
भाकपा के वरिष्ठ नेता गुरूदास दास गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, देश की अनियंत्रित महंगाई सरकार की गलत और दिग्भ्रमित आर्थिक नीतियों का नतीजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया पर आरोप लगाया कि ये देश में वित्तीय गड़बड़ियां पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, अब आशा की एकमात्र किरण जनता है, जो संभवत: एक दिन मिस्र के लोगों की भांति तंत्र को बदलने के लिए उठ खड़ी होगी। वह पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को आयोजित संसद के ‘घेराव’ कार्यक्रम के पक्ष में समर्थन मांगने यहां पहुंचे थे। गुप्ता ने दावा किया कि देश के सभी राष्ट्रीय मजदूर संघों के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी उस दिन पार्टी की मांगों का समर्थन करने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 23:04