जस्टिस गांगुली ने मेरी बांह को चूमा और बेडरूम में आने को कहा था: लॉ इंटर्न

जस्टिस गांगुली ने मेरी बांह को चूमा और बेडरूम में आने को कहा था: लॉ इंटर्न

जस्टिस गांगुली ने मेरी बांह को चूमा और बेडरूम में आने को कहा था: लॉ इंटर्नज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस न्यायमूर्ति एके गांगुली की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ इंटर्न ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लॉ इंटर्न ने बताया कि उस दिन दिल्ली के फाइव स्टार होटल में आखिर हुआ क्या था।

लॉ इंटर्न ने खुलासा किया है कि पूर्व जस्टिस गांगुली ने उसके सामने यौन प्रस्ताव रखा और रूम शेयर करने को कहा। जस्टिस गांगुली ने मुझे बताया कि मेरे लिए अलग रूम की व्यवस्था करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं उनके रूम में रूक सकती हूं।

लॉ इंटर्न के मुताबिक उसके विरोध के बावजूद जस्टिस गांगुली ने करीब आने की कोशिश की। उसने बताया कि डिनर के दौरान उन्होंने (गांगुली ने) मेरी पीठ पर हाथ रखा। सहयोग के लिए सहमत होने पर मेरा शुक्रिया अदा किया। मैं वहां से चली गई। यह उनके लिए साफ संकेत था कि मुझे उनका बर्ताव पसंद नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने मेरी पीठ से हाथ नहीं हटाया?

लॉ इंटर्न ने आरोप लगाया है कि जस्टिस गांगुली मुझे बाहों में भरने के लिए मेरे सामने आ गए। उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखकर कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो। इसके बाद मैं तुरंत अपनी सीट से उठ गई। मैं कुछ कर पाती इससे पहले उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि , मैं तुमसे प्यार करता हूं। जब मैंने वहां से जाने की कोशिश की तो उन्होंने मेरी बांह को चूमा और यह बात फिर दोहराई कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। लॉ इंटर्न ने और भी कई बातों का खुलासा कर जस्टिस गांगुली को कटघरे में ला खड़ा किया है।

गौर हो कि लॉ इंटर्न ने पिछले साल 24 दिसंबर के साथ उसके साथ हुए इस कथित घटना के बारे में अबतक पुलिस में शिकायत नहीं की है। महिला प्रशिक्षु वकील के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग ज़ोर पकड़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जस्टिस गांगुली को उनके पद से हटाने का औपचारिक अनुरोध राष्ट्रपति से किया है। साथ ही पिछले शुक्रवार को संसद में भी इस मामले की गूंज सुनाई दी और दोनों सदनों में जस्टिस गांगुली को बर्खास्त करने की मांग उठी।

First Published: Monday, December 16, 2013, 11:12

comments powered by Disqus