Last Updated: Friday, April 11, 2014, 19:23

नई दिल्ली : न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढ़ा को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और वह अपना पद 27 अप्रैल को ग्रहण करेंगे ।
कानून मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा (दो) के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत राष्ट्रपति न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढ़ा को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करते हैं जो 27 अप्रैल 2014 से भारत के प्रधान न्यायाधीश होंगे ।’ प्रधान न्यायाधीश पी. सदाशिवम के बाद न्यायमूर्ति लोढ़ा :64: उच्चतम न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं । उनका पांच महीने का प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल होगा क्योंकि वह इस वर्ष 27 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
जोधपुर में जन्मे न्यायमूर्ति लोढ़ा ने फरवरी 1973 में बार काउंसिल और राजस्थान में पंजीकरण कराया था। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत की और संविधान, सिविल, कम्पनी, आपराधिक, कर एवं श्रम कानूनों से संबंधित मामले देखते थे ।
उन्हें जनवरी 1994 में राजस्थान उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया । उनका तबादला बंबई उच्च न्यायालय किया गया जहां उन्होंने फरवरी 1994 में पदभार ग्रहण किया । वह 13 मई 2008 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने और 17 दिसम्बर 2008 को पदोन्नत होकर उच्चतम न्यायालय पहुंचे । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 19:23