Last Updated: Friday, November 1, 2013, 20:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कोई भी जागरूक शख्स चाहे वह नेता हो या अभिनेता, साइबर वर्ल्ड से खुद को अधिक समय तक नहीं बचा पाता। देश के दिग्गज वकील और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी निजी वेबसाइट लांच की है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अपनी निजी वेबसाइट शुरू करते हुए कहा कि जब रोम में हों तब रोमन जैसा कीजिए।
अपनी वेबसाइट शुरू करने के साथ ही सिब्बल कांग्रेस नेताओं की उस जमात में शामिल हो गए हैं जो माइक्रोब्लोगगिंग साइट पर सक्रिय हैं। उनमे शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी, अजय माकन, शकील अहमद आदि हैं।
इनमें से कुछ नेताओं के फेसबुक एकाउंट भी हैं। निजी संवाद के अलावा वे विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का दृष्टिकोण लोगों के बीच फैलाने के लिए इन सोशल मीडिया उपकरणों का उपयोग करते रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि वह लोगों से जुड़ने के लिए इंटरनेट पर अन्य मंचों का शीघ्र ही उपयोग करेंगे।
इस वेबसाइट पर हर सप्ताह सिब्बल समसामयिक मुद्दों पर अपना विचार रखेंगे। उनके पोर्टल का प्रबंधन देखने वाली कंपनी ने कहा कि जब तक कोई टिप्पणी गालीगलौज वाली नहीं हो, उसे नहीं रोका जाएगा। सिब्बल ने 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की मीडिया रणनीति में अहम भूमिका निभाई थी।
First Published: Friday, November 1, 2013, 20:43