Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 12:01

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न नेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है।
उमर ने ट्वीट किया, ‘सुनंदा थरूर के बारे में भयानक भयानक खबर आ रही है।’ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा ‘सुनंदा के बारे में जानकर गहरे शोक में हूं। मेरे दोस्त और सहयोगी शशि थरूर और उनके परिजन को मेरी हार्दिक संवेदना।’ उनके कैबिनेट सहयोगी मिलिंद देवड़ा ने इसे चौंकाउ बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत बहुत चौंकाउ और दुखद है। उनके परिजन को मेरी संवेदनाएं।’
अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा कि सुनंदा की मौत के बारे में जानकर वह काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वह एक अच्छी महिला थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ करण जौहर ने सुनंदा की मौत को ‘त्रासद’ बताया है। अदाकारा दीया मिर्जा ने कहा कि वह काफी सकते में और दुखी है। उद्योगपति नवीन जिंदल और विजय माल्या ने भी अपना शोक प्रकट किया है। आईपीएल और चैंपियन लीग टी 20 के संस्थापक ललित मोदी ने कहा ‘सुनंदा के बारे में यह काफी चौंकाउ और दुखद समाचार है।’
सुनंदा की मौत ने केरल की राजधानी को स्तब्ध कियाकेंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की खबर ने आज तिरूवनंतपुरम में लोगों को स्तब्ध कर दिया। थरूर 2009 के लोकसभा चुनाव में इसी स्थान से चुनाव लड़े थे और आसान जीत हासिल की थी।
राज्य की कांग्रेस पार्टी ने इस घटनाक्रम पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है क्योंकि मुख्यमंत्री ओमन चांडी और गृहमंत्री एवं केपीसीसी अध्यक्ष रमेश चेन्नीताला सहित पार्टी के कई नेता कांग्रेस के सम्मेलन के सिलसिले में दिल्ली में हैं। शहर के बीचों बीच स्थित थरूर के कार्यालय में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दंपति को कुछ दिन पहले शहर में उस वक्त देखा गया था जब वे श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से बाहर निकल रहे थे।
वहीं, स्थानीय मीडिया इन खबरों को लेकर काफी उत्सुकता दिखा रही है कि सुनंदा ने शहर से रवाना होने से पहले यहां एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक मेडिकल जांच कराई थी। बहरहाल, अस्पताल ने इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की है।
होटल कर्मचारियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच नयी दिल्ली : पुलिस सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत की जांच कर रही है और शुक्रवार की रात उसने इस संबंध में होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की और पंचसितारा होटल के तीसरे तल की लॉबी के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जहां सुनंदा ठहरी हुई थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनंदा की मौत की जांच के संबंध में उनके फोन कॉल रिकॉर्डस को भी खंगाला जा रहा है। केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की एक टीम भी शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे होटल पहुंच गई और तुरंत जांच शुरू कर दी।
सुनंदा पुष्कर लीला पैलेस होटल के सुइट नंबर 345 के भीतर शुक्रवार की रात मृत पायी गईं थी। जहां वह और उनके पति शशि थरूर गुरुवार से ठहरे हुए थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि वे पुष्कर के कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और साथ ही पिछले कुछ दिन के उनके ट्विट को भी खंगाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुनंदा के कमरे में जाने वाले होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी है ताकि उनके और थरूर तथा उनके कर्मचारियों के बयानों का मेल कराया जा सके।
पुलिस कमरे की भी सघन तलाशी कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या वह किसी दवा का इस्तेमाल तो नहीं कर रही थीं। बताया जाता है कि मंत्री के निजी सचिव अभिनव कुमार ने रात्रि नौ बजे के आसपास पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और उसके बाद सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी होटल पहुंचे। पुलिस सूत्रों ने नाम गुप्त रखते हुए संदेह जाहिर किया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
First Published: Saturday, January 18, 2014, 11:59