करुणानिधि ने वामदलों को आड़े हाथ लिया

करुणानिधि ने वामदलों को आड़े हाथ लिया

तिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को कथित तौर पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने को लेकर शुक्रवार को वामदलों को यह कहते हुए आड़े हाथ लिया कि यह कदम ‘कुछ और नहीं बल्कि अवसरवादी गुलामी’ है।

करूणानिधि ने संवाददाताओं से कहा कि वह आय से अधिक सम्पत्ति के मामले का सामना कर रही हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि अवसरवादी गुलामी है। उन्होंने कल शुरू होने वाले दो दिवसीय पार्टी सम्मेलन स्थल पर मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलने का संकेत होगा।

सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन किया है। जयललिता ने कहा है कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह सवाल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही उठेगा। इस बीच करूणानिधि ने अपनी पुत्री कनिमोई की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कल दिल्ली में मुलाकात को लेकर दोनों दलों में गठबंधन की अटकलों पर कहा कि वह केवल एक शिष्टाचार बैठक थी।

उन्होंने कहा कि द्रमुक तमिलों की भावनाओं और एकता का सम्मान करने वालों के साथ ही चुनावी गठबंधन करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी देश की एकता, धर्मनिरपेक्षता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को महत्व देगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 18:38

comments powered by Disqus