कैथलीन बनीं नई दिल्ली में अमेरिका की अंतरिम राजदूत

कैथलीन बनीं नई दिल्ली में अमेरिका की अंतरिम राजदूत

कैथलीन बनीं नई दिल्ली में अमेरिका की अंतरिम राजदूतनई दिल्ली : अमेरिका की नई अंतरिम राजदूत कैथलीन स्टीफेन्स ने आज यहां अमेरिकी दूतावास में अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि वे भारत एवं अमेरिका के रिश्ते को मजबूती और विस्तार देने की दिशा में काम करने की इच्छुक हैं।

कैथलीन ने कहा, ‘मैं व्यापार और निवेश एवं क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक जुड़ाव को आगे ले जाते हुए साझा समृद्धि को बढ़ाने की दिशा में अपने भारतीय सहयोगियों के साथ काम करने की इच्छुक हूं।’ गुरुवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची स्टीफेन्स ने पूर्व अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल द्वारा 22 मई को भारत छोड़ने के बाद यह पदभार संभाला है। पावेल ने इस साल मार्च में अपने कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा की थी।

स्टीफेन्स ने भारत के साथ मिलकर ‘अफगानिस्तान में सफल बदलाव, आतंकवाद-रोधी उपायों के विस्तार, कानून प्रवर्तन सहयोग और लोगों के आपसी रिश्तों के विकास को आगे बढ़ाने’ पर काम करने के बारे में भी बात की।

वह अमेरिकी मिशन की अध्यक्षता तब तक करेंगी, जब तक अमेरिका द्वारा कोई नया स्थायी राजदूत नामांकित नहीं कर दिया जाता और अमेरिकी सीनेट उसे मंजूरी नहीं दे देती। विदेश सेवा की अधिकारी स्टीफेन्स वर्ष 2008 से 2011 तक दक्षिणी कोरिया में अमेरिकी राजदूत रह चुकी हैं। इससे पहले वे वाशिंगटन, एशिया और यूरोप में वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 12:22

comments powered by Disqus