केदारनाथ यात्रा 16 मई तक के लिए स्थगित

केदारनाथ यात्रा 16 मई तक के लिए स्थगित

देहरादून :केदारनाथ क्षेत्र में पिछले पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर लगातार हो रही बर्फवारी और बारिश के कारण रूकी पड़ी केदारनाथ यात्रा 16 मई तक के लिये स्थगित कर दी गयी है जबकि पांडुकेश्वर-बदरीनाथ मार्ग पर पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए बदरीनाथ यात्रा को भी फिलहाल रोक दिया गया है। गत 11 मई से मौसम खराब होने से गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर स्थित चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। हांलांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा बारिश होने के बावजूद अभी जारी है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी वी डी सिंह ने बताया, केदारनाथ मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र में बर्फवारी और निचले इलाकों में हो रही बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को 16 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु यात्रा के आधार शिविर सोनप्रयाग तथा मेंदिर से करीब चार किलोमीटर पहले लिनचौली में रूके हुए हैं और मौसम सुधरने के इंतजार में हैं।

बदरीनाथ क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश के बाद मार्ग पर पत्थरों के गिरने के कारण कल शाम से पांडुकेश्वर और बदरीनाथ के बीच रोका गया वाहनों का आवागमन अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ में ही श्रद्धालुओं को रूकने को कहा गया है और विभिन्न जगहों पर करीब दो हजार से ज्यादा यात्री रूके हुए हैं।

इस बीच, लिनचौली और केदारनाथ के बीच 12 मई से प्रस्तावित हैलीकाप्टर सेवा अब 17 मई से प्रारंभ होगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हैलीकाप्टर सेवा आगामी 16 मई तक चुनाव आचार संहिता के लागू रहने के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो पायी जबकि महानिदेशक नागरिक उडडयन (डीजीसीए) को भी कुछ क्लियरेंस देना अभी बाकी है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:40

comments powered by Disqus