Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 15:58
ज़ी मीडिया ब्यूरो अहमदाबाद आप नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा खुद को वाराणसी से उम्मीदवार घोषित करने और गुजरात मामलों को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने उनके दावों को ‘झूठा’’ बताया और इसे ‘प्रचार पाने’ का प्रयास करार दिया ।
पहली बार आरोपों को बिंदुवार खारिज करते हुए गुजरात सरकार ने कहा कि केजरीवाल के दावों से देश के लोगों के बीच मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं होगा ।
राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा, ‘..अपनी राजनीतिक परम्परा में वह झूठ बोल रहे हैं । उन्हें कुछ प्रचार मिल सकता है लेकिन वह सफल नहीं होंगे । लोग उन्हें जवाब देंगे ।’ वाराणसी में कल एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए उन्हें औद्योगिक घरानों का ‘एजेंट’ करार दिया था और कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो किसानों की जमीन छीनकर कारपोरेट घरानों को दे दी जाएगी ।
बयान में कहा गया है, ‘केजरीवाल कहते हैं कि मोदी सत्ता में आते हैं तो किसानों की जमीन जबरन छीन ली जाएगी.. देश के शीर्ष अदालत ने भी राज्य सरकार की भू नीति की प्रशंसा की है ।’ सरकार ने कहा कि गुजरात की जमीन बाजार दर पर ली गई जबकि अन्य राज्यों में ऐसा नहीं हुआ जहां ‘‘जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों से पूछा तक नहीं जाता।’
गौर हो कि गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने इन सवालों के जरिए मोदी पर हमला बोला था और उनसे जवाब मांगा था। इन सवालों को लेकर केजरीवाल ने मोदी से मिलने की भी कोशिश की थी।
केजरीवाल के मोदी से 16 सवाल- क्या आप प्रधानमंत्री बनने के बाद केजी बेसिन से निकली गैस के दाम बढ़ाएंगे?
-पढ़े-लिखे युवाओं को ठेके पर नौकरी क्यों दे रहे हैं और उन्हें मात्र 5300 रुपये प्रति महीना दे रहे हैं, इतने में कोई कैसे जिंदगी चलाएगा?
-गुजरात के सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा क्यों नहीं है?
-पिछले दस सालों में राज्य में लघु उद्योग क्यों बंद हुए हैं?
-किसानों की जमीनें बड़े उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव क्यों दिए जा रहे? आपने किसानों की जमीन छीनकर अडानी और अंबानी को दे दी है।
-आपके पास कितने निजी हेलिकॉप्टर या प्लेन हैं? आपने ये खरीदे हैं या बतौर तोहफा मिला है? आपकी हवाई यात्राओं पर कितना खर्च आता है और इसके लिए पैसे कहां से आते हैं?
-आपने हाल में पंजाब में कहा था कि कच्छ के सिख किसानों की जमीन नहीं छीनी जाएगी, तो इस मामले में गुजरात सरकार सुप्रीम कोर्ट क्यों गई है?
-गुजरात में विकास के दावे झूठे हैं, मोदी जी आप बताइए कि गुजरात में कहां विकास हुआ है?
-आपके मंत्रिमंडल में दागी मंत्री क्यों शामिल है, बाबू भाई बुखेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे दागी मंत्री सरकार का हिस्सा कैसे बने हुए हैं?
- गुजरात के किसान बेहाल है। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। हाल के वर्षों में गुजरात में 800 किसानों ने खुदकुशी की, क्यों?
-प्रदेश में रोजगार का बुरा हाल क्यों है और बेरोजगारी क्यों बढ़ी है?
-चार लाख किसानों ने बिजली के लिए कई साल से आवेदन दिया है, उन्हें अब तक बिजली क्यों नहीं मिली है?
- मुकेश अंबानी से आपके क्या रिश्ते हैं, आपने अंबानी परिवार के दामाद सौरभ पटेल को मंत्रिमंडल में क्यों जगह दी?
-गुजरात में सरकारी स्कूलों के हालात बदहाल क्यों है?
- राज्य में सरकारी दफ्तरों में बहुत ज्यादा करप्शन है, विभागों में भारी भ्रष्टाचार क्यों है?
-गुजरात में कच्छ के किसानों को पानी नर्मदा बांध के बावजूद आज तक क्यों नहीं मिला? सारा पानी उद्योगपतियों को दे दिया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 09:35