केजरीवाल और शिंदे के बीच टकराव के फिर बन रहे आसार

केजरीवाल और शिंदे के बीच टकराव के फिर बन रहे आसार

केजरीवाल और शिंदे के बीच टकराव के फिर बन रहे आसार ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर से टकराव के आसार बनने लगे हैं। एक अग्रणी अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के प्रमुख के तौर पर प्रवीर रंजन की नियुक्ति को क्लियरेंस देने के फैसले से पीछे हट गए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रवीर रंजन को एसीबी चीफ बनाने के फैसले से पलटने से पहले उन्‍हें नियुक्त करवाने के लिए केजरीवाल ने शिंदे से मुलाकात की थी। जानकारी के अनुसार, गृह सचिव की मौजूदगी में हुई बैठक में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे केजरीवाल की इस बात पर राजी भी थे।

गौर हो कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन को बीते दिनों दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया। प्रवीर रंजन 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने जीसी द्विवेदी का स्थान लिया है। कहा जाता है कि द्विवेदी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मतभेद थे। इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल ने उपराज्यपाल से रंजन को द्विवेदी के स्थान पर नियुक्त करने के लिए कहा था।

बीते दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्‍ली पुलिस के चार अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर रेलभवन के निकट दिए गए धरने के बाद गृह मंत्रालय अपने इस फैसले से पलट गया। इस धरने के दौरान आप सरकार और केंद्र के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इस दौरान केजरीवाल ने शिंदे पर हमला करते हुए दिल्‍ली पुलिस के नियंत्रण को आप सरकार के अधीन करने के लिए भी दबाव बनाया। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने गृह मंत्री पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के बदले घूस लेने का आरोप भी लगाया। बाद में शिंदे ने भी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पर पलटवार करते हुए एक कार्यक्रम में केजरीवाल को `येड़ा मुख्‍यमंत्री` तक कह डाला।

बताया जाता है कि प्रवीर रंजन का तबादला सीधे पुड्डुचेरी कर दिया गया है। प्रवीर रंजन अभी तक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में काम कर रहे थे। केजरीवाल रंजन की साफ छवि के चलते उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो की कमान सौंपना चाहते थे। केजरीवाल का कहना है कि हाई प्रोफाइल करप्शन मामलों पर जांच से पहले वह एंटी करप्शन ब्यूरो के सिस्टम को प्रभावी बनाना चाहते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आप सरकार कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स घोटाले के सिलसिले में शीला दीक्षित और उनकी सरकार में रहे मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच के आदेश देने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते एसीबी प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पेंच फंस रहा है।

First Published: Friday, January 24, 2014, 11:23

comments powered by Disqus