Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 15:09

बेंगलूरू : मीडिया पर आरोप के बाद हो रही आलोचनाओं से बेपरवाह AAP नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर से मीडिया पर हमला किया और कहा कि क्या उसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के बारे में सच्ची कहानी दिखाने का साहस है। बेंगलूर में अपना रोड शो शुरू करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मीडिया गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में सच लोगों के सामने नहीं ला रहा है। मीडिया के खिलाफ टिप्पणियों के लिए मीडिया और राजनीतिक दलों के निशाने पर आए केजरीवाल ने कहा, क्या मीडिया में देश के लोगों को गुजरात की असली कहानी दिखाने का साहस है ? एक बड़ा सवालिया निशान है।
केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि समूचा मीडिया बिका हुआ है और आप के सत्ता में आने पर मुद्दे की जांच के बाद मीडिया कर्मियों को जेल भेजा जाएगा। उनकी इस टिप्पणी के लिए हर ओर उनकी आलोचना हो रही है दो दिन के दौरे के दौरान केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए धन जुटाने के वास्ते 20,000 रूपये प्रति व्यक्ति वाले रात्रिभोज में भी शामिल हो रहे हैं। वह बेंगलूर में अपनी रैली खत्म करने से पहले कल चिक्काबल्लापुर में एक रोड शो करेंगे ।
प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर रैलियों के दौरान लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, लोग यह कह रहे हैं। अब तक मीडिया मोदी के बारे में सच को लोगों के सामने नहीं लाया है। मोदी पर आरोपों के समर्थन में सबूतों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय है क्योंकि उनकी जमीन छीन ली गई है। प्रचार में मोदी जी को किसानों का मसीहा बताया जा रहा है। नहीं, मोदी जी मसीहा नहीं हैं। देश के किसानों से झूठ बोला गया है।
केजरीवाल ने कहा, यदि किसानों को यह पता चल गया तो कोई भी मोदी को वोट नहीं देगा। मैं यूं ही नहीं कह रहा हूं। मैंने खुद गुजरात में इसे देखा है। इसलिए, मैं मीडिया से सच दिखाने को कहता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया को गुजरात में मौजूद वास्तविक स्थितियों को दिखाना चाहिए। उन्हें गुजरात में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को दिखाना चाहिए । दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मीडिया ने हमारे खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। क्या हमने कुछ कहा ? मोदी देश को बड़ा झूठ बोल रहे हैं जो एक बड़ा षड्यंत्र है। यह पूछे जाने पर कि वह उन चैनलों के नाम बताएं जिन्होंने मोदी को कवरेज देने के लिए पैसे लिए हैं, केजरीवाल ने जवाब देने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 13:11