Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 12:28
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर और लीगल सेल के प्रमुख अश्विनी उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए आज कहा कि आप प्रमुख झूठ बोल रहे हैं और नवीन जिंदल व सीआईए की दलाली कर रहे हैं।
अश्विनी ने अरविंद केजरीवाल से 11 सवाल किए हैं। आज जब मथुरा में रैली को संबोधित करने के लिए अरविंद केजरीवाल जैसे ही अपने आवास से निकले, अश्विनी उपाध्याय ने केजरीवाल से सवालों की बौछार कर दी। केजरीवाल बार-बार यह कहते हुए सुने गए कि आपको लोकसभा का टिकट नहीं मिलेगा। इसपर अश्विनी यह करते हुए सुने गए, `मैंने टिकट तो कभी मांगा ही नहीं। आप सरासर झूठ बोल रहे हो। आप झूठे हो, आप जिंदल, सीआईए और फोर्ड फाउंडेशन की दलाली कर रहे हो। मैं तो सिर्फ आपसे यह जानना चाहता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी का फाउंडर मेंबर हूं या नहीं।`
अश्विनी बार-बार यही सवाल दुहरा रहे थे और केजरीवाल बार-बार यह कह रहे थे कि आपको टिकट नहीं मिलेगा। बाद में गुस्साए अश्विनी ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि पार्टी लक्ष्य से भटक गई है। गांधी के पोते को टिकट देकर पार्टी वंशवाद को बढ़ावा दे रही है।
First Published: Sunday, March 9, 2014, 12:28