अन्ना से मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

अन्ना से मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार रात अन्ना हजारे से मुलाकात की। कुछ घंटे पहले ही गांधीवादी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि कुछ लोग बंगला नहीं लेने का वादा करते हैं लेकिन बंगला ले लेते हैं।

केजरीवाल और अन्ना के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। आप के नेताओं ने इसे ‘सद्भावना मुलाकात’ बताया है। आप के मीडिया प्रतिनिधि दीपक वाजपेयी ने कहा, ‘केजरीवाल ने अन्ना हजारे से महाराष्ट्र सदन में मुलाकात की और बैठक करीब 20 मिनट तक चली।’ आप नेताओं ने कहा कि अन्ना-केजरीवाल के बीच बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया।

केजरीवाल से मुलाकात से कुछ समय पहले अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर व्यंग्य किया और सादगी के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की। अन्ना ने संवाददाताओं से कहा कि ममता मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चप्पल पहनती हैं लेकिन कुछ लोग बंगला नहीं लेने का वादा करने के बावजूद बंगला ले लेते हैं। अन्ना हजारे ने कहा कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते से वह देश भर में घूमकर अच्छे लोगों की खोज करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 00:32

comments powered by Disqus